रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन: फिरोज़पुर-पटना और अमृतसर-दरभंगा के बीच चलेंगी विशेष गाड़ियाँ
- 160 Views
- kakkar.news
- May 3, 2025
- Punjab Railways
रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन: फिरोज़पुर-पटना और अमृतसर-दरभंगा के बीच चलेंगी विशेष गाड़ियाँ
फिरोज़पुर, 3 मई 2025 (सिटीजनज़ वॉइस)
गर्मियों की छुट्टियों और यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दो नई समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें फिरोज़पुर कैंट-पटना और अमृतसर-दरभंगा के बीच सीमित अवधियों में चलाई जाएंगी। रेलवे का उद्देश्य है कि यात्रियों को आरामदायक और सुलभ यात्रा का विकल्प मिल सके।
1. फिरोज़पुर कैंट–पटना–फिरोज़पुर कैंट समर स्पेशल (04602/04601)
-
ट्रेन संख्या 04602 फिरोज़पुर कैंट से पटना के लिए 7 मई 2025 से 12 जुलाई 2025 तक हर बुधवार और शनिवार को चलेगी।
-
यह ट्रेन दोपहर 15:10 बजे फिरोज़पुर कैंट से प्रस्थान कर अगले दिन शाम 18:00 बजे पटना पहुँचेगी।
-
वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 04601 पटना से फिरोज़पुर कैंट के लिए 8 मई 2025 से 13 जुलाई 2025 तक हर गुरुवार और रविवार को चलेगी।
-
यह ट्रेन रात 20:50 बजे पटना से रवाना होकर अगले दिन रात 23:55 बजे फिरोज़पुर कैंट पहुँचेगी।
मार्ग में ठहराव:
मोगा, लुधियाना, अंबाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, माँ बेल्हा देवी धाम (प्रतापगढ़), वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, बक्सर, आरा और दानापुर।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी टिकट की पुष्टि कर लें और संबंधित स्टेशनों पर समय से पहले पहुँचें। सभी यात्रियों को यात्रा के दौरान रेलवे द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।



- October 15, 2025