बिना गिरदावरी करवाए किसानो को 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा मुहैया करवाए पंजाब सरकार: राणा सोढ़ी :
- 75 Views
- kakkar.news
- September 4, 2025
- Punjab
-बिना गिरदावरी करवाए किसानो को 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा सहित गेहूँ का फ्री बीज और खाद्य मुहैया करवाए पंजाब सरकार: राणा सोढ़ी
-संकट की घड़ी में आम आदमी पार्टी को पंजाब की नहीं फिक्र, ड्रामेबाजो की सरकार नहीं कर रही लोगो का भला-
फिरोजपुर 4 सितम्बर 2025 (सिटीजनज़ वॉइस)
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा. राणा गुरमीत ङ्क्षसह सोढ़ी ने पंजाब सरकार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस समय पंजाब संकट की घड़ी से निकल रहा है। आम आदमी पार्टी के नेताओ को पंजाब की फिक्र नहीं है। राणा सोढ़ी ने कहा कि किसानो की फसले पूरी तरह से पानी में डूबकर खराब हो चुकी है और काफी खेती वाली जमीन सतलुज में मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि बाढ़ व बरसात के पानी में काफी लोगो के घर टूट चुके है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अब तक लोगो की भलाई में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को चाहिए कि बिना गिरदावरी करवाए हरेक किसान को 50 हजार रूपए प्रति एकड़ का मुआवजा देने के अलावा उन्हें आगामी फसल के लिए गेहूँ का फ्री बीज और खाद्य मुहैया करवाए। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि अभी से गेहूँ के बीज का प्रबंध करे ताकि किसानो को आगामी फसल का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जिन लोगो के घरो का नुकसान हुआा है, उन्हें भी पूरा मुआवजा दिया जाए और जिनकी भूमि सतलुज में मिल गई है, उन्हें भूमि का प्रबंध करके दिया जाए ताकि भविष्य में वह अपने घर का पालन खेती करके कर सके। सोढ़ी ने कहा कि पंजाब सरकार हमेशा से ही केन्द्र से राहत मांग रही है और केन्द्र सरकार पूरी तरह से पंजाब के किसानो की मदद करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पंजाब के साथ विशेष लगाव है।
राणा सोढ़ी ने कहा कि फिरोजपुर के लोग उनके परिवार का हिस्सा है और पहले दिन से उनकी टीम के सदस्यो द्वारा खुले दिल से लोगो की सेवा की जा रही है। राणा सोढ़ी द्वारा गट्टी राजोके, जल्लोके, चूहड़ीवाला, गट्टी रहीमेके, चांदीवाला, कमालेवाला, झुगे छीना सिंह वाला, किलचे, प्रीतम ङ्क्षसह वाला, पछाडिय़ा, कुतुबद्दीन वाला, भुरियां वाला, रूकनेवाला, हामद चक्क, बगेवाला, निहाला लवेरा, मुठियां वाला, बस्ती राम लाल सहित अन्य गांवो का दौरा किया गया है। उनके द्वारा कुतुबद्दीन में मोटर बोट, रूकनेवाला में 31 हजार रूपए लंगर सेवा, हामद चक्क में 31 हजार लंगर सेवा, बगेवाला में 20 हजार लंगर सेवा, निहाला लवेरा और धीरा घारा में 21 हजार लंगर सेवा के अलावा बस्ती राम लाल में 20 डीजल, सहित 500 से ज्यादा तिरपाल, 500 क्विंटल से ज्यादा सूखा दूध, 800 क्विंटल से ज्यादा कैटल फीड, 3 हजार पेटी मिनरल वॉटर उक्त गांवो मेें वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके वालंटियर्स द्वारा रोजाना गांवो में जाकर चाय, बिस्किट और फलो की सेवा भी की जा रही है।


