सरहदी गाँवों के सरपंचों के साथ रूबरू होने पहुँचे पंजाब के राज्यपाल
- 90 Views
- kakkar.news
- September 13, 2022
- Punjab
सरहदी गाँवों के सरपंचों के साथ रूबरू होने पहुँचे पंजाब के राज्यपाल
– नशे और हथियारों की तस्करी के खि़लाफ़ लड़ाई में जनभागीदारी का किया आह्वान
– नागरिक सुरक्षा समितियों के महत्व पर दिया ज़ोर
– मिशन आबाद 30 किया लोगों को समर्पित
फाज़िल्का, सुभाष कक्कड़ 13 सितम्बरः
पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारीलाल पुरोहित ने कहा है कि पड़ोसी देश द्वारा भारत को अशांत करने के इरादे से देश में हथियारों और नशों की तस्करी के किए जाते प्रयासों को हम जनभागीदारी और सभी सुरक्षा एंजसियों के बेतहर तालमेल से रोक सकते हैं।
वह आज यहाँ सरकारी एम.आर. कॉलेज में जिले के सरहदी गाँवों के पंचों व सरपंचों को संबोधित कर रहे थे।
राज्य के राज्यपाल ने कहा कि राज्य के 6 सरहदी जिले बहुत ही संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने यह जान लिया है कि वह भारत के साथ सीधा युद्ध करने की हिम्मत नहीं कर सकता और इसलिए वह नशों के द्वारा हमारी युवा पीढ़ी को निशाना बना रहा है। परन्तु हम दुश्मन की यह चाल असफल कर सकते हैं यदि सभी लोग चौकस रहें और इन कुरीतियों में लिप्त लोगों की सूचना पुलिस को दी जाये। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को बचाने के लिए ज़रूरी है कि हम सभी मतभेद भुलाकर इस राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर एकजुट होकर काम करें।
राज्यपाल ने कहा कि इसलिए गाँव और वार्ड स्तर पर नागरिक सुरक्षा समितियां बहुत कारगर सिद्ध हो सकती हैं। जब हम अपने गाँवों और वार्डों में नज़र रखेंगे तो ऐसे समाज विरोधी तत्व हार जाएंगे।
उन्होंने कहा कि वह जबसे पंजाब में बतौर राज्यपाल आए हैं वह लगातार इस विषय पर काम कर रहे हैं और सुरक्षा एजंसियों के बेतहर तालमेल के द्वारा सफलता भी मिल रही है, परन्तु इसमें जनभागीदारी भी उतनी ही अनिवार्य है। उन्होंने सरपंचों से अपील की कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा के इस काम में अधिक से अधिक सहयोग करें क्योंकि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। देश की आज़ादी की लड़ाई और आज़ादी के बाद देश के अन्न भंडार भरने में पंजाबियों के योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि नशों के खि़लाफ़ इस मोर्चे पर भी हम जीत दर्ज करके रहेंगे।
श्री बनवारीलाल पुरोहित ने इस अवसर पर सरहदी इलाकों की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि इस इलाके के विकास के लिए इन लोगों की आवाज़ को वह केंद्र सरकार तक पहुंचाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने फाज़िल्का ज़िला प्रशासन की तरफ से 30 सरहदी गाँवों के सर्वपक्षीय विकास के लिए तैयार किये मिशन आबाद 30 का लोकार्पण भी किया।
बाद में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए राज्यपाल पंजाब श्री बनवारीलाल पुरोहित ने कहा कि किसानों की माँग के अनुसार तार के उस पार जाने के लिए उनको अब अधिक समय दिया जा रहा है जबकि सरहदी इलाकों की अन्य समस्याओं के हल के लिए भी सरकार की तरफ से काम किया जा रहा है।
इससे पहले यहाँ पहुँचने पर राज्य के मुख्य सचिव श्री विजय कुमार जंजूआ ने उनका स्वागत किया और उनको सरहदी इलाके की ज़रूरतों से अवगत करवाने के साथ-साथ सरहदी इलाकों में प्रशासन की तरफ से किये जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी।
डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशू अग्रवाल ने राज्यपाल और अन्य मेहमानों का धन्यवाद करते हुए जिले में मिशन आबाद 30 और प्रोजेक्ट किताब बारे जानकारी दी और बताया कि किस तरह ज़िला प्रशासन सरहदी गाँवों के लोगों के बीच जाकर काम कर रहा है।
इस अवसर पर विधायक श्री जगदीप कम्बोज़ गोल्डी, श्री नरिन्दरपाल सिंह सवना, श्री अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर, डीजीपी पंजाब श्री गौरव यादव, राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री जे.एम. बालामुरूगन, एसएसपी श्री भुपिन्दर सिंह सिद्धू और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- November 21, 2024
ਫਿਰੋਜਪੁਰ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਬੈਂਕ ਚ ਚੋਰੀ ਦੀ ਵਰਦਾਤ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ 3 ਆਰੋਪੀ ਕੀਤੇ ਗਿਰਫਤਾਰ
- November 20, 2024