नवंबर माह में टिकट चेकिंग द्वारा ₹3.52 करोड़ रूपये राजस्व अर्जित किया गया
- 14 Views
- kakkar.news
- December 2, 2024
- Punjab Railways
नवंबर माह में टिकट चेकिंग द्वारा ₹3.52 करोड़ रूपये राजस्व अर्जित किया गया
फिरोजपुर 2 दिसंबर 2024 ( सिटीजनज़ वॉइस )
फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा सभी वास्तविक रेल उपयोगकर्ताओं को आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए ट्रेनों में गहन टिकट जाँच की जाती है। मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ एवं मुख्य टिकट निरीक्षकों द्वारा नवंबर, 2024 के दौरान ट्रेनों में टिकट चेकिंग के दौरान कुल 39,726 रेलयात्री बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा करते हुए पाए गए एवं उनसे जुर्माने के तौर पर कुल ₹3.52 करोड़ रूपये का राजस्व वसूल किया गया। इससे फिरोजपुर मंडल के आय में वृद्धि हुई है जो कि टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा किया गया सराहनीय कार्य है। रेलवे अधिकारियों ने भी ट्रेनों में यात्रियों के अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए लगातार सरप्राइज टिकट चेकिंग अभियान भी चलाए, जिसमें यात्रियों को उचित टिकट लेकर ट्रेन में सफ़र करने की सलाह दी गई।
मंडल के रेलवे स्टेशनों को साफ़-सुथरा बनाए रखने तथा आम जनता को स्टेशनों पर गंदगी फैलाने से रोकने एवं उनको साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए मंडल के मुख्य स्टेशनों पर नियमित जाँच की जाती है। इसके फलस्वरूप नवंबर माह में 431 यात्रियों को स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के कारण (एंटी लिटरिंग एक्ट) उनसे 63,300 रुपए वसूल किए गए।
मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू ने बताया कि फिरोजपुर मंडल में टिकट चेकिंग अभियान जारी रहेंगे। टिकट चेकिंग का मुख्य उद्देश्य रेलवे टिकटों की बिक्री में सुधार और कोई भी यात्री बिना टिकट लेकर यात्रा न करें अर्थात् फिरोजपुर मंडल में शून्य टिकट रहित यात्रा का लक्ष्य रखा गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा रेल राजस्व में बढ़ोतरी के साथ-साथ यात्रियों की मदद कर सामाजिक कर्त्तव्य भी निभाते हैं, सरहनीय कार्य करने वाले रेल कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए समय-समय पर प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर उनको सम्मानित किया जाता हैं।