जनशताब्दी एक्सप्रेस में नाबालिग बच्ची को सुरक्षित उसके परिजनों तक पहुँचाने की जिम्मेदारी निभाई
- 74 Views
- kakkar.news
- September 25, 2025
- Punjab Railways
जनशताब्दी एक्सप्रेस में नाबालिग बच्ची को सुरक्षित उसके परिजनों तक पहुँचाने की जिम्मेदारी निभाई
फिरोजपुर 25 सितम्बर 2025 (अनुज कक्कड़ टीनु)
आज दिनांक 25 सितम्बर 2025 को फिरोजपुर मंडल के ट्रेन संख्या 12053 (हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस) में ड्यूटी पर तैनात टीटीआई श्री संजीव शर्मा जिनका मुख्यालय अमृतसर है, उन्होंने अनारक्षित कोच में टिकट चेकंग के दौरान लगभग 12-13 वर्ष की एक अकेली बच्ची को देखा। श्री संजीव शर्मा ने अत्यंत जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल वाणिज्य नियंत्रण कक्ष अंबाला से संपर्क किया तथा बच्ची को अंबाला स्टेशन पर आरपीएफ स्टाफ को सौंपा। आरपीएफ द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए बच्ची को सुरक्षित उसके परिजनों तक पहुँचाने की व्यवस्था की गई।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सैनी ने बताया कि टीटीई श्री संजीव शर्मा की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता के परिणामस्वरूप एक बच्ची सुरक्षित अपने परिवार तक पहुँच सकी। अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए उन्होंने अत्यंत तत्परता और जिम्मेदारी का परिचय दिया जो रेलवे की छवि को गौरवान्वित करती है साथ ही यह समस्त रेलकर्मियों के लिए अनुकरणीय उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।



- October 15, 2025