सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री ताराचंद मीणा 35 वर्षों की सेवापरांत सेवानिवृत
- 40 Views
- kakkar.news
- September 30, 2025
- Railways
सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री ताराचंद मीणा 35 वर्षों की सेवापरांत सेवानिवृत
फिरोजपुर 30 सितम्बर 2025 (अनुज कक्कड़ टीनु)
आज सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री ताराचंद मीणा 35 वर्षो की सेवापरांत सेवानिवृत हुए। उनका चयन रेलवे में 1990 में हुआ था। उन्होंने रेलवे दावा न्यायाधिकरण कार्यालय, मुख्य दावा अधिकारी कार्यालय, रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस) में कार्य करने का लम्बा अनुभव था और वर्ष 2024 में पदोन्नति पर फिरोजपुर मंडल में सहायक वाणिज्य प्रबंधक के पद पर नियुक्त हुए थे। सेवानिवृति के अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने श्री ताराचंद मीणा को उनके द्वारा की गई रेल सेवा हेतू आभार व्यक्त किया एवं उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/फ्रेट श्री मनु गर्ग, मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुश्री पायल, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री ओम प्रकाश एवं श्री राजकुमार और वाणिज्य विभाग के सभी कर्मचारियों ने उनको शुभकामनाएँ दी।



- October 15, 2025