उत्तर रेलवे, फिरोजपुर मंडल में 27 सेवानिवृत रेलकर्मियों को डीआरएम द्वारा 13 करोड़ रुपये का भुगतान
- 42 Views
- kakkar.news
- October 6, 2025
- Punjab Railways
उत्तर रेलवे, फिरोजपुर मंडल में 27 सेवानिवृत रेलकर्मियों को डीआरएम द्वारा 13 करोड़ रुपये का भुगतान
फिरोजपुर 06 अक्टूबर 2025 (सिटीजनज़ वॉइस)
उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में दिनांक 06.10.2025 को सेवानिवृत 27 रेलकर्मियों को लगभग 13 करोड़ रूपये समापन देय का भुगतान मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार के द्वारा किया गया। इन कर्मचारियों की सेवानिवृति 30 सितम्बर 2025 को हो गई थी। सेवानिवृत के पश्चात् 6 तरह का भुगतान किया जाता है जिसमें पीपीओ, ग्रेचुएटी, कम्मुटेशन, लीव इन कैशमेंट, जीआईएस तथा पीएफ शामिल है।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृत रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए उनके द्वारा की गई रेल सेवा हेतू आभार व्यक्त किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आपका जीवन स्वस्थ, सुखद और समृद्ध हो। उन्होंने सभी सेवानिवृत रेलकर्मियों से कहा कि अपनी पेमेंट का उपयोग सोच-समझ कर करें तथा अपने रूचि के अनुरूप स्वंय को व्यस्त रखे ताकि सेहतमंद बने रहे।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री नितिन गर्ग, वरि० मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती साक्षी सिंह, वरि० मंडल वित्त प्रबंधक श्री राहुल देव, वरि० मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी एवं अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे।



- October 15, 2025