आरपीएफ ने 43 लाख से अधिक का सामान लौटाया, 143 बच्चों को परिवार से मिलवाया।
- 29 Views
- kakkar.news
- October 17, 2025
- Punjab Railways
आरपीएफ ने चलाए ऑपरेशन अमानत, नन्हे फरिश्ते जैसे अभियान।
आरपीएफ ने 43 लाख से अधिक का सामान लौटाया, 143 बच्चों को परिवार से मिलवाया।
फिरोजपुर 17 अक्टूबर 2025 (सिटीजनज़ वॉइस)
फिरोजपुर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने इस वित्त वर्ष के अप्रैल से सितम्बर माह के दौरान यात्रियों का खोया लगभग 43 लाख रुपए का सामान उनके मालिकों को वापस कराया। इसके साथ ही ट्रेनों में चोरी करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की गई। आरपीएफ की ओर से यात्रियों की सुरक्षा और संवेदनशील सुविधाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई ऑपरेशन चलाए गए। इन ऑपरेशनों के तहत आरपीएफ द्वारा की गई कार्रवाईयों का विवरण निम्नानुसार है :
ऑपरेशन अमानत:- आरपीएफ द्वारा ऑपरेशन अमानत के तहत 361 मामलों में खोया हुआ सामान खोजकर यात्रियों को वापस लौटाया गया। कुल मूल्य ₹ 43,83,374/- रहा, जिसमें लैपटॉप, मोबाइल, बैग, पर्स और अन्य कीमती सामान शामिल हैं।
ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते:- आरपीएफ ने लापता, घर से भागे या अपहृत बच्चों को उनके परिवार से मिलाने के लिए ऑपरेशन ‘नन्हे फरिश्ते’ चलाया। इस अभियान में 143 बच्चों को सुरक्षित उनके परिजनों को सौंपा गया।
ऑपरेशन जन जागरण:- रेलयात्रियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए आरपीएफ ने 235 ड्राइव चलाए। इन ड्राइव के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करने, रेलगाड़ियो अथवा स्टेशन परिसर में कोई लावारिस वस्तु दिखने या कोई अपराधिक गतिविधि दिखने पर रेलवे को सूचित करने, बिना उचित कारण के ट्रेन पुलिंग न करने, नशा खुरानी से बचाव आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। मुहिम के दौरान करीब 535 यात्रियों को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। इस मुहीम के तहत 351 अनाधिकृत व्यक्तियों के गिरफ्तार किया गया।
ऑपरेशन दस्तक:- इस अभियान के तहत आरपीएफ ने रेलवे स्टेशनों पर अनाधिकृत फेरीवालों और विक्रेताओं के खिलाफ 235 मामलो में कार्यवाही की गई और उनसे ₹ 48,500/- का जुर्माना वसूल किया गया।


- October 17, 2025