फिरोजपुर मंडल द्वारा कोहरे के दौरान रेलगाड़ियों की समयपालानता को बनाए रखने के लिए कई कदम उठाए गए है
- 12 Views
- kakkar.news
- December 11, 2025
- Punjab
फिरोजपुर मंडल द्वारा कोहरे के दौरान रेलगाड़ियों की समयपालानता को बनाए रखने के लिए कई कदम उठाए गए है
फिरोजपुर 11 दिसम्बर 2025 (सिटीजनज़ वॉइस)
फिरोजपुर मंडल ने कोहरे के कारण रेलगाड़ियों के संचालन के लिए सुरक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए, कोहरे के दौरान रेलगाड़ियों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। रेल इंजन में लोको पायलट को सुरक्षा के विश्वसनीय उपकरण (फोग सेफ्टी डिवाइस) उपलब्ध कराये गए है। फोग सेफ्टी डिवाइस के द्वारा लोको पायलट को आगे आने वाली सिगनलों के स्थान की सूचना मिलती है, जिससे रेलगाड़ियों की गति नियंत्रित रहती है। इसके साथ ही सिगनलों की जानकारी हेतु सभी लोको पायलट को सिग्नल लोकेशन बुकलेट उपलब्ध कराये गए है। लोको पायलट सभी सावधानियों का पालन करते है तथा कोहरे के कारण दृश्यता प्रतिबंधित होने पर अपनी विवेकानुसार सावधानीपूर्वक उस गति से रेलगाड़ी चलाते है, जिससे वे रेलगाड़ी को नियंत्रित कर सके। सुरक्षा से सम्बन्धित सभी रेलकर्मियों को पटाखे उपलब्ध कराए गए है। सिगनल के पहले ट्रैक के उपर लाइम मार्किंग, बिजली के खम्भों के उपर चमकदार सिग्मा बोर्ड, व्यस्त समपार फाटक पर पीले चमकदार संकेत पट्टियाँ आदि उपाय अपनाए गए है, जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण कदम है। सिग्नलिंग उपकरणों के लिए विश्वसनीय और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है, पटरियों पर रख-रखाव करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए चमकदार जैकेट/ सुरक्षात्मक कपड़े, टॉर्च लाइट आदि सुनिश्चित की जा रही है।
ठंड के दौरान रेलवे ट्रैक पर रात्रि ट्रैक पेट्रोलिंग शुरू की गई है। रात्रि पेट्रोलिंग विभिन्न रेल खंडों पर की जा रही है। कोई भी अनियमितता देखे जाने पर त्वरित कार्रवाई हेतु सम्बन्धित अधिकारी को तुरंत रिपोर्ट करते हैं। पेट्रोलिंग के दौरान दो स्टेशनों के बीच दोनों ओर से दो रेल कर्मी निकलते हैं। रेलवे ट्रैक की जांच करते हुए पेट्रोलिंग कर्मी जी.पी.एस. आधारित उपकरणों आदि से सुसज्जित होकर बीच रास्ते में एक दूसरे के पेट्रोलिंग रजिस्टर पर साइन कराकर रजिस्टर का आदान-प्रदान करते हैं।
परिचालन एवं रख-रखाव कर्मचारियों के बीच अधिक जागरूकता और सतर्कता के लिए कोहरे के मौसम के दौरान रात्रि निरीक्षण अधिकारी स्तर और पर्यवेक्षक स्तर पर रोजाना किए जा रहे है। फिरोजपुर मंडल कोहरे के दौरान सुरक्षित और संरक्षित ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने हेतु कार्यरत है।
