छावनी के जय मां नगर में एक मकान पर कब्जा करने आए लोगों की कोशिश को स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से किया गया नाकाम।
- 111 Views
- kakkar.news
- October 14, 2022
- Crime Punjab
छावनी के जय मां नगर में एक मकान पर कब्जा करने आए लोगों की कोशिश को स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से किया गया नाकाम।
-किसी को भी कानून हाथ में लेने नही दिया जाएगा-शिमला रानी।
– आरोपी हथौड़ा व आरी लेकर काट रहे थे दरवाजों के ताल,मौके पर पहुंची पुलिस।
फिरोजपुर 14 अक्तूबर 2022 (सुभाष कक्कड़)
फिरोजपुर छावनी के जय मां नगर में कुछ पूर्व फौजी कहे जा रहे लोगों ने एक मकान का ताला तोड़ कर कब्जा करने की कोशिश की ,मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने ताला तोड़ने आए लोगों को रोका। जानकारी देते हुए पीड़ित भारत भूषण ने बताया कि वो प्लास्टिक के सामान का होल सेल का कारोबार करता है मेरा एक मकान जय मां नगर में है,जिसे उन्होने गौदाम बनाया हुआ है,जिसमें कुछ पूर्व फौजियों ने कब्जा करने की कोशिश की। उन्होने बताया कि उनहे पहले ही शक हो गया था,कि कुछ पूर्व फौजी उनके मकान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं,जिसकी लिखित शिकायत उन्होने थाना कैंट फिरोजपुर पुलिस को दे दी थी। कल दोपहर तकरीबन 15-20 लोगों जिनमें अधिकतर पूर्व फौजी कहे जा रहे हैं ने उनके मकान पर कब्जा करने की कोशिश की , उन्होने बताया कि हाथों में हथौड़े व आरी आदि लेकर उक्त आरोपियों ने मकान के मेन गेट का ताला तोड़ दिया तथा मकान में घपस गए। उन्होने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों के मौके पर पहुंचने पर उक्त आरोपी मकान पर कब्जा करने में नाकाम रहे। उन्होने कहा कि उनके पास मकान के सारे कागजात है,लेकिन उक्त आरोपी न जाने कहां से उस मकान की अलाटमैंट करवा लाए हैं,जिसके आधार पर आरोपियों ने मकान पर कब्जा करने की कोशिश की।
थाना कैंट प्रभारी शिमला रानी की भूमिका संदेह के घेरे में ।
उन्होने बताया कि सारा मामला जब थाने पहुंचा तो दोनो पार्टियों के लोग एक दूसरे पर इल्जाम लगाने लगे लेकिन मकान पर असल कब्जा भारत भूषण का ही था,जिनका सामान मकान के अंदर पड़ा था,थाना कैंट प्रभारी शिमला रानी ने बिना जांच किए भारत भूषण व उनके साथ आए लोगों को भला बुरा बोलना शुरू कर दिया,पीड़ित पक्ष ने इल्जाम लगाया कि थाना प्रभारी ने पूर्व फौजियों से पैसे लेकर उस मकान पर कब्जा करवाने की कोशिश की,भारत भूषण ने शिमला रानी के व्यवहार की शिकायत मुख्यमंत्री भगवंत मान, डी जी पी पंजाब पुलिस व एस एस पी फिरोजपुर सुरिंदर लांबा को लिखत रूप में दी है।
क्या कहती हैं शिमला रानी
सारे मामले में जब थाना कैंट प्रभारी शिमला रानी से जब पूछा गया कि मकान परक कब्जा करने आए पूर्व फौजियों के केस में क्या किया तो,उन्होने कहा कि उस मकान पर किसी प्रकार का कब्जा करने की कोशिश नही की गई है,दोनो पार्टियों से कागजात मंगवाए गए हैं जांच के बाद ही स्थिती साफ हो पाएगी। उस मकान में पड़े सामान के बारे में जब पूछा गया कि वो सामान किसका है तो शिमला रानी के पास कोई ज्वाब नही था। ऐसा प्रतीत होता है कि शायद शिमला रानी कब्जा करने आए उक्त आरोपियों की मदद कर रही हो।
पीड़ित भारत भूषण ने मुख्यमंत्री पंजाब,डीजीपी पुलिस व एस एस पी फिरोजपुर से गुहार लगाते हुए कहा कि उक्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए।
- November 21, 2024
ਫਿਰੋਜਪੁਰ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਬੈਂਕ ਚ ਚੋਰੀ ਦੀ ਵਰਦਾਤ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ 3 ਆਰੋਪੀ ਕੀਤੇ ਗਿਰਫਤਾਰ
- November 20, 2024