टिकट चेकिंग स्टाफ ने अमृतसर सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस में सफ़र कर रहे अकेले बच्चों को जीआरपी को सुपुर्द कर सामाजिक दायित्व निभाया।
- 94 Views
- kakkar.news
- April 18, 2024
- Punjab
टिकट चेकिंग स्टाफ ने अमृतसर सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस में सफ़र कर रहे अकेले बच्चों को जीआरपी को सुपुर्द कर सामाजिक दायित्व निभाया।
फ़िरोज़पुर 18 अप्रैल 2024 (सिटीजनज़ वॉइस)
ट्रेन संख्या-12241 (अमृतसर सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस) जो चंडीगढ़ से चलकर अमृतसर तक जाती है, में कल दिनांक 17 अप्रैल, 2024 को श्री जगरूप सिंह सीआईटी तथा श्री हिमांशु कुमार टीटीआई जिनका मुख्यालय अमृतसर है, उनके द्वारा ट्रेन के लुधियाना स्टेशन से गुजरने के बाद टिकट चेकिंग के दौरान वातानुकूलित कोच एई-1 में लगभग 13 साल और 5 साल के दो अकेले बच्चों को यात्रा करते हुए पाया गया। बच्चों से उचित तरीके से पूछताछ करने पर, उन्होंने बताया कि वे दोनों अपने घर से भाग गये हैं। फिर, उन्होंने अपना नाम, पता और अपने पिता का मोबाइल नंबर बताया। दोनों बच्चें किसी ग़लत हाथ में न पड़ जाए, इस आशंका से दोनों टिकट चेकिंग स्टाफ ने बच्चों के माता-पिता से बात की। उनके पिता ने बताया कि वे होशियारपुर के गांव बुग्गा के निवासी हैं। श्री जगरूप सिंह ने वाणिज्य नियंत्रण कक्ष, फिरोजपुर को रेलवे सुरक्षा बल / राजकीय रेलवे पुलिस, जालंधर सिटी को सूचना देने हेतु फ़ोन किया। ट्रेन के जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पहुँचने के पश्चात्, बच्चों को उनके माता-पिता से मिलाने हेतु राजकीय रेलवे पुलिस, जालंधर सिटी को सौंप दिया गया। दोनों टिकट चेकिंग स्टाफ ने बच्चों को बचाने के लिए अद्भुत कार्य किया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने इस सराहनीय कार्य के लिए श्री जगरूप सिंह सीआईटी तथा श्री हिमांशु कुमार टीटीआई को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।
- November 21, 2024
ਫਿਰੋਜਪੁਰ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਬੈਂਕ ਚ ਚੋਰੀ ਦੀ ਵਰਦਾਤ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ 3 ਆਰੋਪੀ ਕੀਤੇ ਗਿਰਫਤਾਰ
- November 20, 2024