फिरोजपुर मंडल में रेलवे टिकट बुकिंग हुआ कैशलेस: क्यूआर कोड और यूपीआई से मिली नई सुविधा
- 117 Views
- kakkar.news
- August 13, 2024
- Punjab Railways
फिरोजपुर मंडल में रेलवे टिकट बुकिंग हुआ कैशलेस: क्यूआर कोड और यूपीआई से मिली नई सुविधा
फिरोजपुर 13 अगस्त 2024 (अनुज कक्कड़ टीनू )
फिरोजपुर मंडल निरंतर डिजिटलीकरण की ओर अग्रसर हैI फिरोजपुर मंडल में सर्वप्रथम आज दिनांक 13.08.2024 को लुधियाना रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन कार्यालय में तथा इसके पश्चात् अमृतसर, जम्मू तवी, जालंधर सिटी तथा पठानकोट रेलवे स्टेशन पर क्यूआर कोड डिवाइस इंस्टाल की गईI टिकट लेने वाले रेलयात्री, रेलयात्रा टिकट का वास्तविक किराया क्यूआर कोड के माध्यम से स्कैन कर यूपीआई गेटवे द्वारा भुगतान कर सुगमतापूर्वक अपना टिकट बुक करा सकते हैI फिरोजपुर मंडल के अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी क्यूआर कोड लगाने की व्यवस्था की जा रही हैI
फिरोजपुर मंडल के 20 प्रमुख स्टेशनों के अनारक्षित टिकट काउंटरों को कैशलेस किया जा चुका है। वर्तमान में फिरोजपुर मंडल के फिरोजपुर कैंट, लुधियाना, अमृतसर, जालंधर सिटी, ब्यास, जालंधर कैंट, पठानकोट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी, श्रीनगर आदि रेलवे स्टेशनों के अनारक्षित टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड डिवाइस लगा दिए गए है। अब, यात्री निश्चित किराए का भुगतान आसानी से कर रहे है और उन्हें छुट्टे पैसों की समस्या से भी छुटकारा मिल रहा हैI इस तकनीक के माध्यम भुगतान के लेन-देन में कम समय लगता है जिससे यात्री को जल्दी टिकट मिल जाता हैI ट्रेन में भी यात्रा के दौरान रेलयात्री के पास कैश ना होने की स्थिति में भी वे टिकट चेकिंग स्टाफ के पास उपलब्ध हैण्ड हेल्ड टर्मिनल के माध्यम से क्यूआर कोड / यूपीआई स्कैन कर भुगतान कर सकते है।
ऑनलाइन भुगतान के लिए पहले रेलवे स्टेशनों पर बुकिंग, रिजर्वेशन तथा पार्सल कार्यालयों में पीओएस मशीन लगाया गया था I इस तकनीक के माध्यम से रेलयात्री अपना कार्ड स्वीप करके भुगतान करते थेI अब, क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध होने से रेलयात्री अपने मोबाइल से स्कैन कर यात्रा टिकट के वास्तविक मूल्य का भुगतान कर रहे हैI फिरोजपुर मण्डल में समय-समय पर क्यूआर कोड के सम्बन्ध में अभियान चला कर रेल यात्रियों को जागरूक किया जाता है, जिसके फलस्वरूप उपयोगकर्ताओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है
- November 21, 2024
ਫਿਰੋਜਪੁਰ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਬੈਂਕ ਚ ਚੋਰੀ ਦੀ ਵਰਦਾਤ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ 3 ਆਰੋਪੀ ਕੀਤੇ ਗਿਰਫਤਾਰ
- November 20, 2024