फिरोजपुर मंडल में राजभाषा पखवाड़े के तहत आयोजित हुई हिंदी वाक् प्रतियोगिता, विजेताओं का किया गया सम्मान
- 72 Views
- kakkar.news
- September 27, 2024
- Education Punjab Railways
फिरोजपुर मंडल में राजभाषा पखवाड़े के तहत आयोजित हुई हिंदी वाक् प्रतियोगिता, विजेताओं का किया गया सम्मान
फिरोजपुर 27 सितम्बर, 2024 (सिटीजनज़ वॉइस)
फिरोजपुर मंडल में दिनांक 14/09/2024 से 30/09/2024 तक मनाए जा रहे राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत आज दिनांक 26 सितम्बर, 2024 को सभाकक्ष, मंडल कार्यालय/ फिरोजपुर में हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इस प्रतियोगिता में मंडल के विभिन्न स्टेशनों से आए 10 रेल कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया l प्रतियोगिता में 02 विषय दिए गए थे जिनमें से एक विषय पर अपने विचार व्यक्त करने थे l प्रतियोगिता के विषय इस प्रकार थे :- “क्या देश को न्यायपूर्ण (समान) नागरिक संहिता की जरूरत है ? ” और “क्या सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म की सामग्रियों पर सेंसरशिप अनिवार्य कर देनी चाहिए?”l इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा को बढ़ावा देना था l
श्री जटाशंकर शुक्ला, सहायक परिचालन प्रबंधक एवं श्री राजेश गौड़, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक ने उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई l कार्यक्रम की शुरुआत श्री जी. पी. एस. चौहान, सहायक कार्मिक अधिकारी एवं राजभाषा अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों और श्रोतागण को हिंदी भाषा में ज्यादा से ज्यादा काम करने के लिए प्रेरित करके किया । श्रीमती अंजली शर्मा, वरि० अनुवादक ने मंच का संचालन किया ।
अंत में श्री जी.पी.एस. चौहान, सहायक कार्मिक अधिकारी एवं राजभाषा अधिकारी ने परिणाम घोषित करते समय सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी । इस प्रतियोगिता में श्री कृष्णा केशव अमर, कनिष्ठ लिपिक सह टंकक, डीजल शेड, लुधियाना ने प्रथम पुरस्कार, श्री चरण सिंह, उप स्टेशन अधीक्षक, जलंधर छावनी ने द्वितीय तथा श्री अर्पित शर्मा, फिजोयोथेरिपिस्ट, मंडल अस्पताल, फिरोजपुर ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया ।
- November 21, 2024
ਫਿਰੋਜਪੁਰ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਬੈਂਕ ਚ ਚੋਰੀ ਦੀ ਵਰਦਾਤ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ 3 ਆਰੋਪੀ ਕੀਤੇ ਗਿਰਫਤਾਰ
- November 20, 2024