फिरोजपुर मंडल में विशेष पार्सल जांच अभियान शुरू, मिथ्या घोषणाओं पर हो रही कड़ी कार्रवाई
- 74 Views
- kakkar.news
- May 13, 2025
- Punjab Railways
फिरोजपुर मंडल में विशेष पार्सल जांच अभियान शुरू, मिथ्या घोषणाओं पर हो रही कड़ी कार्रवाई
फिरोजपुर, 13 मई 2025 (सिटीजनज़ वॉइस)
फिरोजपुर मंडल रेलवे द्वारा पार्सलों की पारदर्शी और सुरक्षित बुकिंग सुनिश्चित करने हेतु 06 मई 2025 से 15 दिवसीय विशेष पार्सल जांच अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू के निर्देशन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / एफएस श्री मनु गर्ग के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है।
यह अभियान फिरोजपुर कैंट, लुधियाना, अमृतसर, जालंधर सिटी और जालंधर कैंट रेलवे स्टेशनों के पार्सल कार्यालयों में चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बुक और लीज पर लिए गए दोनों तरह के पार्सलों की गहन जांच की जा रही है। पार्सल कर्मचारी और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान संयुक्त रूप से जांच प्रक्रिया में जुटे हुए हैं।
जांच के दौरान अगर पार्सल में ऐसा सामान पाया जाता है जो बुकिंग दस्तावेज़ में गलत तरीके से घोषित किया गया है (मिथ्या घोषणाएं), तो संबंधित यात्री या पार्टी के खिलाफ रेलवे नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अब तक लुधियाना स्टेशन पर चार मामलों में मिथ्या घोषणा पकड़ी गई है, जिनमें संबंधित पक्षों से जुर्माना वसूला गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री मनु गर्ग ने यात्रियों और पार्सल ग्राहकों से अपील की है कि वे बुकिंग के समय फॉरवार्डिंग नोट में सही जानकारी दें और खतरनाक या प्रतिबंधित वस्तुओं की गलत घोषणा से बचें। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों के उल्लंघन की स्थिति में रेलवे द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
श्री गर्ग ने यह भी स्पष्ट किया कि यह विशेष जांच अभियान 15 दिनों तक सक्रिय रूप से चलने के बाद भी समय-समय पर जारी रहेगा, ताकि रेलवे में पार्सल सेवा को सुरक्षित और नियमबद्ध बनाए रखा जा सके।


