फिरोजपुर मंडल ने पार्सल वैन सेवाओं का किया विस्तार – सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशनको रेल सेवाओं से जोड़ा
- 72 Views
- kakkar.news
- October 10, 2025
- Punjab Railways
फिरोजपुर मंडल ने पार्सल वैन सेवाओं का किया विस्तार – सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशनको रेल सेवाओं से जोड़ा
फिरोजपुर 10 अक्टूबर 2025 (सिटीजनज़ वॉइस)
फिरोजपुर मंडल ने अपनी पार्सल कार्गो सेवाओं का और विस्तार करते हुए सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन (CWC) जो एक नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम है, को रेल सेवाओं से जोड़ा है। इस पहल के अंतर्गत मोगा (पंजाब) से सालचापरा (असम) तक पार्सल कार्गो एक्सप्रेस सेवाएँ शुरू की गई हैं, जिसमें पटेल नगर रेलवे स्टेशन पर मध्यवर्ती लोडिंग तथा मिर्जा रेलवे स्टेशन पर अनलोडिंग की व्यवस्था की गई है। सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन, अब रेल परिवहन क्षेत्र में भी कदम रख रहा है। प्रारंभिक चरण में सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन ने प्रति माह 5 से 6 रेक मोगा स्टेशन से भेजने करने का लक्ष्य रखा है। इस पहल से भारतीय रेल को प्रतिमाह लगभग ₹1.5 करोड़ का राजस्व प्राप्त होने की संभावना है।
इसी कड़ी में, उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल द्वारा नवीन पहल के अंतर्गत दिनांक 09.10.2025 को मोगा रेलवे स्टेशन से शालचापरा (असम) रेलवे स्टेशन के लिए एक पार्सल कार्गो एक्सकप्रेस रेलगाड़ी का परिचालन किया गया। पूरी पार्सल कार्गो एक्सप्रेस रेलगाड़ी द्वारा 468 टन माल खाद्य पदार्थों का परिवहन किया गया। इस पार्सल रेक में मोगा से एफएमसीजी वस्तुएँ (नेस्ले उत्पाद) तथा पटेल नगर से कोलगेट, गॉदरेज, गीता ग्लास, हल्दीराम, डी.एस. कैच मसाला, INTA’s मेडिसिन आदि विविध वस्तुएँ लोड की गई हैं। इसके परिचालन से मंडल को लगभग 29 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री गुरशरण पाठक, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / फ्रेट श्री मनु गर्ग, वाणिज्य निरीक्षक श्री अजय पाल सिंह एवं अन्य सुपरवाइजर उपस्थित थे।
इस पहल के लिए फिरोजपुर मंडल की बिज़नेस डेवलपमेंट यूनिट टीम ने मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार के मार्गदर्शन में सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन पंजाब के क्षेत्रीय टीम के साथ लगातार समन्वय एवं बैठकें की। फिरोजपुर मंडल की यह पहल न केवल रेलवे के लिए नए यातायात उपलब्ध कराएगी, बल्कि व्यापारिक साझेदारी को भी सुदृढ़ करेगी। यह कदम भारतीय रेल की पार्सल सेवा को और अधिक प्रतिस्पर्धी, विश्वसनीय एवं ग्राहकों के लिए आकर्षक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।



- October 15, 2025