ऑपरेशन सिंदूर में उत्कृष्ट सेवा के लिए फिरोजपुर मंडल के तीन रेल कर्मचारी सेना द्वारा सम्मानित
- 118 Views
- kakkar.news
- May 29, 2025
- Punjab Railways
ऑपरेशन सिंदूर में उत्कृष्ट सेवा के लिए फिरोजपुर मंडल के तीन रेल कर्मचारी सेना द्वारा सम्मानित
फिरोजपुर, 29 मई 2025: (सिटीजनज़ वॉइस)
उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के तीन रेल कर्मचारियों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान उत्कृष्ट सेवा के लिए सेना के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) मेजर जनरल रणजीत सिंह मनराल द्वारा अति विशिष्ट सेवा मैडल और विशिष्ट सेवा मैडल से सम्मानित किया गया। यह सम्मान गोल्डन एरो डिवीज़न, फिरोजपुर की ओर से प्रदान किया गया।
इस उपलब्धि के पीछे मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू का नेतृत्व और मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा, जिनके निर्देशन में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान रेल संचालन को सुचारु रूप से संपन्न किया गया।
परिचालन विभाग के चीफ कंट्रोलर (इंचार्ज) श्री हरमिंदर सिंह कपूर ने कठिन परिस्थितियों में भी सूझ-बूझ से ट्रेन संचालन को गंतव्य तक पहुँचाया और टीम का मनोबल ऊँचा बनाए रखा।
वहीं, विधुत टीआरडी विभाग के जूनियर इंजीनियर श्री सौरव सिंह ने कोटकपूरा यार्ड में मिलिट्री स्पेशल ट्रेन के संचालन हेतु आवश्यक इलेक्ट्रिक इंस्टालेशन को दिन-रात मेहनत कर समय पर हटाया।
इंजीनियरिंग विभाग के पीडब्लूआई श्री सोहन लाल वर्मा की टीम ने सुरानस्सी रेलवे स्टेशन के निकट मिलिट्री साइडिंग को निर्धारित समय से पहले कार्यशील कर दिया, जिससे सेना की लॉजिस्टिक आवश्यकताओं की पूर्ति समय पर संभव हो सकी।
इस दौरान फिरोजपुर मंडल द्वारा कई आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन भी सफलतापूर्वक किया गया, जो ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में अहम योगदान रहा।
यह सम्मान न केवल इन कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है, बल्कि भारतीय रेलवे और सेना के बीच समन्वय की एक मिसाल भी है।


