स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 के अंतर्गत फिरोजपुर मंडल में विशेष श्रमदान और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
- 53 Views
- kakkar.news
- August 4, 2025
- Punjab Railways
स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 के अंतर्गत फिरोजपुर मंडल में विशेष श्रमदान और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
फिरोजपुर, 04 अगस्त 2025 (अनुज कक्कड़ टीनु)
स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 के अंतर्गत चल रहे स्वच्छता अभियान की कड़ी में आज फिरोजपुर मंडल द्वारा एक विशेष श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य रेलवे परिसरों और उनके आस-पास के क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना था।
यह विशेष श्रमदान फिरोजपुर कैंट, लुधियाना, अमृतसर, जालंधर सिटी, जालंधर कैंट, ढंडारी कलां, फगवाड़ा और मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सहित मंडल के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान यात्रियों को रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में जन-उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त यात्रियों को पैम्फलेट्स वितरित कर स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
इसके साथ ही, दिनांक 03 अगस्त 2025 को मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा सफाई कर्मचारियों के लिए स्वच्छता कार्यशालाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें कर्मचारियों को प्रभावशाली सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक तकनीकी जानकारियाँ प्रदान की गईं।
जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया, जिसमें यात्रा के दौरान साफ-सफाई के महत्व को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार ने सभी यात्रियों एवं आमजन से अपील की कि वे स्वच्छता अभियान में अपना सक्रिय योगदान देकर रेल प्रशासन का सहयोग करें और स्वच्छ भारत के निर्माण में सहभागी बनें।


