फिरोज़पुर में ‘वी आर वन’ हिन्दू संगठन की स्थापना, समाज को संगठित करने का लिया संकल्प
- 115 Views
- kakkar.news
- August 3, 2025
- Punjab
फिरोज़पुर में ‘वी आर वन’ हिन्दू संगठन की स्थापना, समाज को संगठित करने का लिया संकल्प
फिरोज़पुर, 3 अगस्त 2025 (अनुज कक्कड़ टीनू)
हिन्दू समाज को संगठित एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से ‘वी आर वन’ हिन्दू संगठन की स्थापना आज फिरोज़पुर में की गई। संगठन का मुख्य उद्देश्य हिन्दू परिवारों को आपसी समन्वय के माध्यम से इतनी मज़बूती प्रदान करना है कि वे हर मुश्किल घड़ी में एकजुट होकर समाज के हितों की रक्षा कर सकें तथा प्रशासन व पुलिस पर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु दबाव बना सकें।
एडवोकेट शाम सुंदर मोंगा एवं नंद किशोर गुगन के नेतृत्व में संगठन की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें फिरोज़पुर के लगभग 50 गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। बैठक में संगठन के उद्देश्यों, कार्ययोजना एवं भविष्य की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। एडवोकेट शाम मोंगा व नंद किशोर गुगन ने कहा की हमारी संस्था का मुख्य उद्देश हिंदू परिवारों को मजबूत कर अपने धर्म की सेवा करना है
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में हिन्दू समाज को संगठित रहने की अत्यंत आवश्यकता है ताकि सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक मूल्यों एवं राष्ट्रहितों की रक्षा की जा सके। कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपस्थित सदस्यों ने यह भी निर्णय लिया कि आने वाले समय में जनजागृति अभियान, सहायता केंद्र एवं सामाजिक सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर कई समाजसेवियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने संगठन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक के अंत में ‘वी आर वन’ के मूल मंत्र — “एकता ही शक्ति है” — के साथ सामूहिक संकल्प लिया गया। इस मोके पर अशोक बहल ,विकास मित्तल ,रमन गर्ग,एडवोकेट रमन मोंगा ,दीपक शर्मा ,मनदीप कुमार मोंटी ,सनी चोपड़ा ,अरविंद बंसल ,राजेश मेहता ,शम्मी ओबराय ,तरसेम विज,कुलदीप शर्मा,राजन गुरेजा ,नवीन सचदेवा ,राजीव हांडा,साहिल गुप्ता ,सुभाष विज ,लवली सचदेवा ,संजीव अरोड़ा ,सुबोध ककड़ , सुनील गखड़आदि मौजूद थे


