शहरी एरिया में चोर व अपराधी सरर्गम , पुलिस का खोफ नहीं रहा अपराधियों को, डेढ माह में एक ही दुकान से दूसरी बार चोरी
- 159 Views
- kakkar.news
- September 29, 2022
- Crime Punjab
शहरी एरिया में चोर व अपराधी सरर्गम , पुलिस का खोफ नहीं रहा अपराधियों को,
डेढ माह में एक ही दुकान से दूसरी बार चोरी
फिरोजपुर 29 सितंबर(सुभाष कक्कड़)
शरही एरिया में लगातार हो रहे अपराध से लोगों में खोफ का माहौल हैं । लगातार अपराधी गोलीबारी कर लोगों में खोफ पौदा कर रहे हैं । इससे लोगों को लगने लगा हैं कि फिरोजपुर का माहौल अब रहने योग्य नहीं हैं । अपराध के बाद पुलिस बस लकीर पीटती नजर आती हैं । शहर के पुराने बाजार में एक ही दूकान को चोरों ने दूसरी बार निशाना बनाया चोर दुकान से हजारों रुपए का सामान नगदी चोरी करके ले गए लगातार दूसरी बार दुकानदारों में निराशा पाई गई हैं दुकान के मालिक बदावारा वाले मोहल्ले के रहने वाले अमित कुमार ने बताया उन्हें सुबह उनके पडोसी का फोन आया कि उनकी दुकान का शट्टर टूटा हुआ हैं उनकी दुकान से अज्ञात व्यक्ति सामान चोरी करके ले गए हैं उन्होंने दुकान पर आकर देखा तो चोर उसकी दुकान से हजारों रुपए की नगदी व हजारों रुपए का सामान चोरी करके ले गए हैं । उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को भी अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान को निशाना बनाया था तब अज्ञात चोर उनकी दुकान से ढाई लाख रुपए की नगदी ले गए थे उन्होंने अपनी शिकायत थाना सिटी में दर्ज करवाई थी लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई जिसका नतीजा ये निकला कि चोरों ने उनकी दुकान को फिर से निशाना बनाया उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की हैं कि चोरों कोौ जल्द खोज कर उनकी नगदी व सामान की बरामदगी की जाए
दुकानदारों से बात करने पर उनका कहना हैं पुलिस की ढीली कार्रवाई के कारण ही ये चोरी हुई हैं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पुलिस ने पहले की चोरी ट्रस की होती तो चोरों की दुसरी बार हिम्मत नहीं पड़ती दुकानदारों ने पुलिस प्रसाशन को चेतावनी देते हुए कहां कि अगर चोरों को जल्दी ट्रस नहीं किया गया तो वह बाजार बंद करके थाना सिटी का घेराव करेगें
क्या कहते हैं डीएसपी
इस संबंध में डीएसपी सुरिंदर बांसल से बात करने पर उन्होंने कहां कि जल्द ही चोरों को ट्रस करके उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा शहर में किसी अपराधी को सिर नहीं उठाना दिया जाएगा ।



- October 15, 2025